Showing posts with label उपहार. Show all posts
Showing posts with label उपहार. Show all posts

Thursday, December 24, 2009

जन्म दिन का उपहार

तुम्हारे जन्म के सालगिरह पर
क्या उपहार दूँ तुम्हें
मेरा प्रेम तुम्हारे साथ है
पूरा जीवन तुम्हारे हाथ है
अब बचा क्या जो तुम्हें दूँ
बस भगवान से तुम्हारी खुशी की दुआ माँगता हूँ
साथ-साथ जीने-मरने की कसमें सफल होने की कामना करता हूँ
मेरा पूरा जीवन तुम्हारे साथ है
मेरा प्रेम तुम्हारे साथ है
बस प्यारी,
खुश रहो खुश रखो
यही मेरी चाह है
तुम्हारे जन्म दिन पर
यही मेरा उपहार है
यही मेरा उपहार है